करोड़ों की सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जे का आरोप, जिलाधिकारी से कार्रवाई की मांग!

शहर के बीच स्थित 132 की पोखरी भूमि पर भू-माफियाओं की नजर, सरकारी विभागों की मिलीभगत का आरोप!
प्रार्थियों ने सीमांकन कर कब्जा हटाने व भूमि सुरक्षित कराने की उठाई मांग! 
संवाददाता-धीरज वर्मा चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़। जनपद के मुकेरीगंज मोहल्ला अंतर्गत ग्राम शिवली, तप्पा अठैसी, परगना निजामाबाद स्थित आराजी संख्या 204 रकबा 920 कड़ी (132 की सार्वजनिक भूमि) को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। यह भूमि आजमगढ़–गोरखपुर मुख्य मार्ग पर राजकीय पॉलिटेक्निक स्कूल के बगल चौराहे पर स्थित है, जिसकी अनुमानित कीमत 30 से 35 करोड़ रुपये बताई जा रही है। प्रार्थियों का आरोप है कि भू-माफिया विकास प्राधिकरण, तहसील और पुलिस विभाग की कथित मिलीभगत से गुंडों के बल पर इस सार्वजनिक पोखरी की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।
इस संबंध में विनय प्रकाश गुप्ता सहित अन्य नागरिकों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर जनहित व सरकारी हित में उक्त भूमि का सीमांकन कराकर उसे सुरक्षित कराने और अवैध कब्जा तत्काल हटवाने की मांग की है। ज्ञापन के साथ खसरा-बंदोबस्त, नक्शा और अन्य दस्तावेज भी संलग्न किए गए हैं। प्रार्थियों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो सार्वजनिक संपत्ति को भारी नुकसान होगा। प्रशासन से मांग की गई है कि पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ