विश्वविद्यालय मेस में भोजन के दौरान निकला जीवित कीड़ा, छात्रों में आक्रोश!

महाराजा सुहेलदेव राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय के मेस की लापरवाही उजागर, खाद्य सुरक्षा पर उठे सवाल! 
छात्र नेताओं ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग! 
आजमगढ़। महाराजा सुहेलदेव राज्य स्तरीय विश्वविद्यालय, आजमगढ़ के मेस में छात्रों को परोसे गए भोजन में जीवित कीड़ा मिलने का गंभीर मामला सामने आया है। यह घटना 3 जनवरी 2026 की बताई जा रही है, जिसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों में रोष और भय का माहौल बन गया। भोजन की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठने लगे हैं और कई छात्रों ने मेस का भोजन करने से इनकार कर दिया, जिससे उनकी दिनचर्या और पढ़ाई प्रभावित हुई है। छात्रों का कहना है कि यह मेस प्रबंधन की घोर लापरवाही और खाद्य सुरक्षा मानकों का खुला उल्लंघन है।
घटना से आक्रोशित छात्र नेताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर निष्पक्ष जांच और कठोर कार्रवाई की मांग की है। छात्रसंघ मंत्री दीपक पाठक “माइकल” ने बताया कि छात्रों के स्वास्थ्य के साथ किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने दोषी मेस ठेकेदार व प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई, मेस की नियमित जांच और स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की है। छात्रों को उम्मीद है कि प्रशासन इस गंभीर मामले में शीघ्र ठोस कदम उठाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ