जेल में पहली रात अनिल मिश्रा के लिए बेहद तनावपूर्ण रही, देर रात तक बेचैन नजर आए!
मध्यप्रदेश : डॉ. भीमराव अंबेडकर के अपमान के आरोप झेल रहे हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा को बड़ा झटका लगा है। शुक्रवार को अनिल मिश्रा समेत चार आरोपियों की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट की स्पेशल डिवीजन बेंच में सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान अदालत ने मामले की केस डायरी तलब करते हुए राज्य शासन से जवाब मांगा।
राज्य सरकार की ओर से जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगे जाने पर हाईकोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 4 जनवरी (रविवार) को तय की है। अब रविवार को होने वाली सुनवाई के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि अनिल मिश्रा और उनके साथियों को जमानत मिलेगी या उन्हें अभी जेल में ही रहना पड़ेगा। इस बीच, जेल में अनिल मिश्रा की पहली रात को लेकर भी कई तरह की चर्चाएं हैं। सूत्रों के मुताबिक, पहली रात अनिल मिश्रा के लिए बेहद तनावपूर्ण रही। बताया जा रहा है कि वह देर रात तक बेचैन नजर आए और मामले के कानूनी पहलुओं पर अपने वकीलों से चर्चा करते रहे। सुरक्षा के मद्देनज़र उन्हें अलग बैरक में रखा गया है और प्रशासन पूरे मामले पर सतर्क निगरानी बनाए हुए है।
वहीं अनिल मिश्रा के वकील का आरोप है कि मध्य प्रदेश सरकार इस मामले में निष्पक्ष रवैया नहीं अपना रही और यह प्रयास किया जा रहा है कि अनिल मिश्रा को जमानत न मिले और वह जेल में ही रहें। हालांकि सरकार की ओर से इन आरोपों पर अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। अब सबकी निगाहें रविवार को होने वाली हाईकोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि अनिल मिश्रा को राहत मिलेगी या उनकी न्यायिक मुश्किलें और बढ़ेंगी।
0 टिप्पणियाँ