प्रधान प्रतिनिधि पर भ्रष्टाचार की कमाई से पुलिस को प्रभावित करने का आरोप!
निर्दोष ग्रामीणों को गैंग से जोड़कर की गई कार्रवाई, निष्पक्ष जांच की मांग!
आजमगढ़ : जनपद के थाना जीयनपुर क्षेत्र स्थित ग्रामसभा दाउदपुर में ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र सौंपा है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुमेश यादव पर पुलिस कर्मियों से सांठगांठ कर निर्दोष लोगों को झूठे मामलों में फंसाने का दबाव बनाया जा रहा है। शिकायत में यह भी उल्लेख है कि ग्राम प्रधान राधा देवी बीते कई वर्षों से पद पर हैं और उनके कार्यों को प्रतिनिधि द्वारा संचालित किया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार मनरेगा जॉब कार्ड से जुड़े मामलों सहित अन्य योजनाओं में वित्तीय अनियमितताओं के आरोप पहले से जांच के दायरे में हैं।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि हाल ही में पुलिस टीम द्वारा गांव में जांच के नाम पर कार्रवाई की गई, जिसमें कुछ लोगों को पूछताछ के लिए थाने ले जाकर बाद में निरोधात्मक कार्रवाई में चालान किया गया। आरोप है कि इस दौरान किसी ठोस साक्ष्य के अभाव में भी ग्रामीणों की छवि को नुकसान पहुंचा और घर-घर दबाव की स्थिति बनी। शिकायतकर्ताओं ने आशंका जताई है कि भविष्य में भी इसी तरह की कार्रवाई कर उन्हें और उनके परिवारों को परेशान किया जा सकता है। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से पूरे मामले की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच कराए जाने, निर्दोष लोगों को राहत देने और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0 टिप्पणियाँ