पूर्व मंत्री व सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव के जन्मदिन पर उमड़ा बधाई देने वालों का हुजूम!

संवाददाता -धीरज वर्मा चौक आजमगढ़ 
आजमगढ़। सदर विधानसभा से लगातार नौ बार विधायक चुने जा चुके पूर्व मंत्री एवं लोकप्रिय नेता दुर्गा प्रसाद यादव के जन्मदिन के अवसर पर उन्हें बधाई देने वालों का सुबह से ही तांता लगा रहा। समर्थकों और शुभचिंतकों ने बुके व उपहार भेंट कर उनके दीर्घायु होने की कामना की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि दुर्गा प्रसाद यादव हमेशा जनता के सुख-दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं, यही वजह है कि वे आज भी जनमानस में बेहद लोकप्रिय हैं। जन्मदिन कार्यक्रम के दौरान 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प भी लिया गया। बधाई देने वालों में पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, हैदराबाद छतवारा महा प्रधान रिशु यादव, राम अवध यादव, रामनयन यादव सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे। कार्यक्रम का माहौल उत्साह और उल्लास से भरा रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ