बड़ी खबर : लखनऊ में मायावती की प्रेस वार्ता के दौरान तकनीकी खराबी, अचानक धुआं फैलने से मचा हड़कंप!

सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से स्थिति पर काबू पा लिया गया और मायावती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
उत्तर प्रदेश : लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की प्रेस वार्ता उस समय कुछ देर के लिए बाधित हो गई, जब कार्यक्रम के समापन से पहले अचानक तकनीकी गड़बड़ी सामने आई। प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल में अचानक धुआं फैलने से मौके पर मौजूद लोगों में अफरातफरी की स्थिति बन गई।
घटना होते ही सुरक्षाकर्मी और फायर सेफ्टी स्टाफ तुरंत सक्रिय हो गए। अग्नि सुरक्षा उपकरणों की मदद से स्थिति को जल्द ही काबू में कर लिया गया। राहत की बात यह रही कि किसी तरह की आग या जनहानि की सूचना नहीं मिली है। सुरक्षा मानकों के तहत मायावती को सुरक्षाकर्मियों ने सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया। कुछ समय के लिए कार्यक्रम स्थल पर हलचल जरूर रही, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था के चलते हालात जल्द सामान्य हो गए। प्रारंभिक तौर पर इसे तकनीकी कारणों से हुई गड़बड़ी माना जा रहा है, मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ