“मेरे शासन में न दंगा हुआ, न अत्याचार” मायावती का दावा, यादव व पिछड़े वर्गों को लेकर दिया बड़ा संदेश!

“ब्राह्मणों को पूरा सम्मान” मायावती का नया दावा, जन्मदिन पर ऐलान से यूपी की राजनीति में हलचल!
संवाददाता - राजधानी सूत्र 
लखनऊ/उत्तर प्रदेश : बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने अपने बयान में दावा किया कि उनके शासनकाल में प्रदेश में किसी भी प्रकार का कोई दंगा नहीं हुआ और न ही किसी वर्ग पर अत्याचार किया गया। उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कानून हाथ में लिया तो उसे सीधे सलाखों के पीछे भेजा गया, चाहे वह कोई भी हो।
मायावती ने सामाजिक संतुलन पर जोर देते हुए पिछड़े वर्गों और यादव समाज को साधने का भी प्रयास किया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान पिछड़े वर्ग की तमाम जातियों सहित यादव समाज को बराबर की भागीदारी मिली थी, लेकिन बसपा की नीति सभी समाजों को समान सम्मान और न्याय देने की रही है।
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मायावती का यह बयान कानून-व्यवस्था और सामाजिक न्याय के मुद्दे पर उनकी पुरानी छवि को मजबूत करता है। आगामी पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले इसे बसपा की नई सियासी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ