आजमगढ़ में अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज!

गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
आजमगढ़ : जनपद के अहरौला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा .315 बोर और एक जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, 14 जनवरी 2026 को चौकी प्रभारी माहुल उप निरीक्षक यश सिंह पटेल पुलिस टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति व वाहन चेकिंग के दौरान निजामपुर अंडरपास मोड़ पर मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति अवैध तमंचा लेकर रूपाईपुर मोड़ से सर्विस लेन की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्काल घेराबंदी कर पुलिस ने रूपाईपुर मोड़ के पास से आरोपी को पकड़ लिया।
पकड़े गए व्यक्ति ने पूछताछ में अपना नाम अब्दुल उर्फ मुट्टन पुत्र स्वर्गीय शफीक, निवासी ग्राम निमनीपार, थाना कोतवाली नगर, जनपद बांदा बताया। पुलिस ने उसके पास से नाजायज तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किया। इस संबंध में थाना अहरौला पर मु0अ0सं0 10/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ पूर्व में भी आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक यश सिंह पटेल, हेड कांस्टेबल इन्द्रमणि पटेल, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार निषाद और कांस्टेबल माजिद अंसारी शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ