विरोध करने पर कोच ने खिलाड़ी को उसका करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी।
नई दिल्ली : फरीदाबाद में राष्ट्रीय स्तर की एक नाबालिग निशानेबाज खिलाड़ी के साथ दुष्कर्म का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़िता ने भारतीय शूटिंग टीम के एक कोच पर आरोप लगाया है कि उसने मैच की चर्चा के बहाने 16 दिसंबर को सूरजकुंड स्थित एक होटल में बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। विरोध करने पर कोच ने खिलाड़ी को उसका करियर बर्बाद करने की धमकी भी दी।
पीड़िता की शिकायत पर 6 जनवरी को महिला थाना एनआईटी फरीदाबाद में आरोपी कोच के खिलाफ पॉक्सो एक्ट की धारा 6 और बीएनएस की धारा 351(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस के अनुसार, घटना के बाद खिलाड़ी सदमे में थी और कई दिनों तक चुप रही। बाद में उसने अपनी मां को पूरी घटना बताई, जिसके बाद पुलिस में शिकायत दी गई।
पीड़िता ने बताया कि वह वर्ष 2017 से शूटिंग सीख रही है और अगस्त 2025 से आरोपी कोच से प्रशिक्षण ले रही थी। आरोप है कि कोच उसे ट्रेनिंग के नाम पर अलग-अलग शहरों में बुलाता था। 16 दिसंबर को दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में नेशनल मैच खत्म होने के बाद कोच ने उसे रोक लिया और बाद में होटल बुलाया, जहां कथित तौर पर दुष्कर्म किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और कहा है कि सभी तथ्यों की गहनता से जांच की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ