संवाददाता-धीरज वर्मा चौक आजमगढ़
आजमगढ़ : जनपद में समाजवादी पार्टी से जुड़े वरिष्ठ नेता स्वर्गीय अमरेश यादव, पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष सठियांव ब्लॉक, की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 15 जनवरी 2026 को आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता, समर्थक और क्षेत्रीय नागरिक शामिल हुए।
श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने स्व. अमरेश यादव के सामाजिक और राजनीतिक जीवन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा गरीबों, किसानों और वंचित वर्गों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। जनसेवा, सादगी और संघर्ष उनके जीवन की पहचान रही।
कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, जनप्रतिनिधि और स्थानीय पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि समारोह शांतिपूर्ण और भावपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।
0 टिप्पणियाँ