आजमगढ़ : महुआर गांव में विशाल हिन्दू महा सम्मेलन आयोजित, हिन्दू एकता पर दिया गया जोर!

महुआर में विशाल हिन्दू महा सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें हिन्दू एकता पर जोर दिया गया।
मुख्य अतिथि योगी रामानंद जी महाराज सहित कई वक्ताओं ने राष्ट्र व धर्म के संरक्षण की बात कही।
संवाददाता-अबुल कैश
निजामाबाद/आजमगढ़। स्थानीय तहसील क्षेत्र के ब्लॉक तहबरपुर अंतर्गत ग्राम महुआर में विशाल हिन्दू महा सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि योगी रामानंद जी महाराज ने मां भारती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए योगी रामानंद जी महाराज ने कहा कि हमें हिन्दू राष्ट्र की दिशा में संगठित होना होगा। उन्होंने कहा कि आजादी के बावजूद हम अपने ही देश में मजबूर महसूस कर रहे हैं, क्योंकि समाज को तोड़ने के लिए बाहरी ताकतें सक्रिय हैं। जातियों में बंटा हिन्दू समाज कमजोर हो रहा है, जबकि हिन्दू कभी अधम या अछूत नहीं होता। उन्होंने अन्याय और अत्याचार के विरोध की अपील की। योगी रामानंद ने डॉ. भीमराव आंबेडकर के जीवन प्रसंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि मंदिर प्रवेश आंदोलन के दौरान उन्होंने ईसाई या मुस्लिम धर्म नहीं अपनाया, बल्कि बौद्ध धर्म स्वीकार किया। उन्होंने महामना मदनमोहन मालवीय की परंपरा को अपनाने की बात कही, जिन्होंने सभी को साथ लेकर चलने का संदेश दिया। साथ ही गुरु गोविंद सिंह के बलिदान का उदाहरण देते हुए धर्म और राष्ट्र के प्रति निष्ठा की बात कही।
सम्मेलन को आरएसएस फूलपुर के जिला प्रचारक राजकुमार, डॉ. रोहन, प्रकाश रंजन राय, अरविंद तिवारी, हरिहर तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत हरिश्चंद्र नाथ ने की, जबकि संचालन सतीश राय ने किया।
सम्मेलन का समापन ‘आरती भारत माता की’ के साथ हुआ, जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। आयोजक आशुतोष राय पंकज ने सम्मेलन में उपस्थित सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ